डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को इज़राइल दूतावास के पास एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ। विस्फोट से कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इस विस्फोट में किसी तरह की चोट की सूचना नहीं है। मामले की जांच की रही है। फायर ऑफिसर प्रेम लाल ने कहा, हमें विस्फोट के बारे में शाम करीब 5:45 बजे फोन आया जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
गृह मंत्री अमित शाह पूरे घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है। दिल्ली में धमाके के बाद एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#WATCH | Delhi Police team near the Israel Embassy where a low-intensity explosion happened.
Nature of explosion being ascertained. Some broken glasses at the spot. No injuries reported; further investigation underway pic.twitter.com/RphSggzeOa
— ANI (@ANI) January 29, 2021
इजरायल का दूतावास डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है। धमाका इजरायली दूतावास से 150 मीटर दूर फुटपाथ पर हुआ है। दिल्ली पुलिस का मानना है कि ये लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट है। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है। हालांकि इसके बावजूद तमाम टीमें यहां मौजूद है जो इसकी जांच कर रही है।
बता दें कि यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम है। ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। इजरायली दूतावास ने फिलहाल ब्लास्ट की खबरों पर रिएक्ट करने से इनकार कर दिया है।
.Download Press24 News App for Latest Hindi News…..Blast outside Israeli Embassy, some cars damaged. ..
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link