इंटरनेट डेस्क। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत स्व. इंदिरा गांधी का किरदार निभाती जल्द नजर आएंगी। आज शुक्रवार को उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। फ़िल्म में इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दो बड़े फ़ैसलों आपातकाल और ऑपरेशन ब्लूस्टार पर पूरी फिल्म केंद्रित होगी।
This is a photoshoot about iconic women I did in the beginning of my career, little did I know one day I will get to play the iconic leader on screen. https://t.co/ankkaNevH2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 29, 2021
हालांकि ये भी सोचने वाली बात है कि स्व. इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते देश ने कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया। देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ा। फिर इस फिल्म में उनके इन दो फैसलों को ही क्यों चुना गया है। ये भी बड़ा सवाल है। खैर अब ये फिल्म के आने के बाद ही पता चलेगा कि इसमें उनके सकारात्मक पक्ष को दिखाया गया है या फिर नकारात्मक।
कंगना रनौत ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि यह फ़िल्म एक किताब पर आधारित है। हालांकि, किस किताब पर ये फिल्म बनने जा रही है इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। कंगना ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए आज इंदिरा गांधी की तस्वीरें भी शेयर कीं।
इसके साथ उन्होंने मशहूर लेखक खुशवंत सिंह की पंक्तियां लखीं, जो इंदिरा के बारे में कही गयी थीं- वो बहुत ख़ूबसूरत थीं। उस तरह की ख़ूबसूरत नहीं, जिन्हें दिवारों पर टांगा जाता है। उनका चेहरा ऐसा था, जैसे राजा के इशारे से पहले ही सारी तलवारें खींच ली गयी हों। कंगना इसके साथ इंदिरा के लुक में अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए बताया कि यह उनका पुराना फोटोशूट है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link