डिजिटल डेस्क,मुंबई। फिल्म ‘3 Idiots’ के अभिनेता शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन सुबह तकरीबन 3.00 बजे मुम्बई के जुहू स्थित नानावटी अस्पताल में हो गया। अरविंद की उम्र 84 साल थी और वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। शरमन और अरविंद के समधि प्रेम चोपड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान उनके मौत की पुष्टि की। अरविंद जोशी के निधन पर एक्टर परेश रावल ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया और लिखा, इंडियन थिएटर को अपूरणीय क्षति। बेहद दुख के साथ हम जाने-माने अभिनेता अरविंद जोशी को अलविदा कह रहे हैं। एक स्टालवार्ट, एक बहुमुखी अभिनेता, एक निपुण थीस्पियन। ये वो शब्द हैं जो उनके बारे में सोचते हुए मेरे दिमाग में आते हैं। शरमान जोशी और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना। ओम शांति’।Irreparable loss to Indian theatre; with grief we say goodbye to the noted actor Shri Arvind Joshi. A stalwart, a versatile actor, an accomplished thespian, are the words that come to mind when I think of his performances. My condolences to @TheShermanJoshi & family.AUM SHANTI— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 29, 2021किन फिल्मों में किया था काम अरविंद जोशी ने ढेरों हिट गुजराती फिल्मों में काम किया, लेकिन उनको पहचान मिली गुजराती नाटकों में अभिनय और निर्देशन से। वही अगर बात की जाए हिंदी सिनेंमा कि तो अरविंद जोशी ने फिल्म ‘इत्तेफाक’, ‘शोले’, अपमान की आग, ‘खरीदार’, ‘ठीकाना’ ‘नाम’ जैसी कई अच्छी फिल्मों में सहायक कलाकार के तौर पर छोटी-छोटी भूमिकाएं भी निभाईं थीं। साथ ही कई हिंदी सीरियलों में भी काम कर चुके थे।अरविंद जोशी के दो बच्चे हैं, शरमन जोशी और मानसी रॉय जोशी। मानसी भी टेलीविजन में जाना-माना नाम हैं जिनकी शादी रोहित रॉय से हुई हैं। बता दें कि अरविंद जोशी का अंतिम संस्कार आज मुम्बई के विले पार्ले श्मशान में हिंदू रीति रिवाजों के साथ सुबह 11.00 से 12.00 के बीच किया जाएगा।शरमन जोशी और बहन मानसी रॉय जोशी
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link