India oi-Ankur Sharma |
Published: Sunday, December 6, 2020, 10:55 [IST]
नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए शनिवार को एक चौंकाने वाली बात कही है, मीडिया से बात करते हुए मैसूर में जेडीएस के नेता कुमारास्वामी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से हाथ मिलाकर बहुत बड़ी गलती की, उन्होंने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो बीजेपी के साथ होते तो आज सीएम होते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ हाल मिलाकर उन्होंने जनता के उस भरोसे को खो दिया, जो कि 12 साल में बना था, उन्होंने कहा कि उन्हें इतना बड़ा धोखा तो भाजपा ने भी नहीं दिया था। कुमारास्वामी ने कहा कि साल 2006-2007 में, मैं जब राज्य का सीएम बना था, उसके बाद जो भरोसा विश्वास मैंने जनता के दिलों में बनाया था, वो अब खो गया है, वजह कांग्रेस पार्टी है। अगर मैं बीजेपी से अच्छे रिलेशन बनाकर रखता तो आज स्थिति अलग होती है और सीएम की कुर्सी पर मैं होता। मुझे कांग्रेस के साथ आना ही नहीं चाहिए था:कुमारास्वामी कुमारास्वामी ने कहा कि मुझे, कांग्रेस के साथ आना ही नहीं चाहिए था। उसने जद (एस) को भाजपा की ‘बी’ टीम कहकर उसके खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन पार्टी सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा के रुख की वजह से उन्हें कांग्रेस के साथ गठबंधन करना पड़ा और कांग्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया। हालांकि कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया कि वह देवगौड़ा को इसका दोष नहीं दे रहे हैं क्योंकि वह धर्मनिरपेक्ष पिता का हमेशा सम्मान करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। कुमारास्वामी तो झूठ बोलने में माहिर हैं: सिद्धारमैया कुमारास्वामी के इस बयान पर कांग्रेस बुरी तरह से भड़क गई है। सिद्धारमैया ने कुमारास्वामी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो ‘झूठ बोलने में’ माहिर हैं और आंसू बहाना उनके परिवार की पुरानी आदत है। वो राजनीतिक फायदों के लिए सरासर झूठ बोल रहे हैं और हम पर गलत आरोप लगा रहे हैं। हमारे पास 80 सीट थी और उनके पास 37 लेकिन फिर भी हमने उन्हें एक साल 3 महीने के लिए सीएम बनाया, अब कोई उनसे पूछे कि किसने फायदा उठाया है कुर्सी का, वो तो wESTEND होटल में बैठकर सरकार चला रहे थे, उनकी सारी बातें बेबुनियाद और बे-सिर-पैर की हैं। गौरतलब है कि साल 2018 में हुए कर्नाटक चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था, तो चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस और जद(एस) ने मिलकर सरकार बनाई थी और किंगमेकर कहे जाने वाले कुमारास्वामी किंग बन गए थे। यह पढ़ें: PM मोदी के गढ़ में भाजपा को बड़ा झटका, सपा ने जीती दोनों एमएलसी की सीटें
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link