Image Source : Press24 News
दशक का पहला बजट, राष्ट्रपति का अभिभाषण
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही आज संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। किसान आंदोलन के दौरान हिंसा और बवाल के बीच संसद का बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है। कांग्रेस, एनसीपी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीएम समेत कई पार्टियों ने साझा बयान जारी करके कहा किसानों की मांगों पर सरकार का रुख अड़ियल है जिसके विरोध में विपक्षी दल राष्ट्रपति के अभिभाषण का बॉयकॉट करेंगे। आपको बता दें कि आज अभिभाषण के बाद 2020-21 का आर्थिक सर्वे पेश होगा जबकि 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद LIVE:
- कोरोना संकट में भारत नए सामर्थ्य के साथ दुनिया के सामने आया, सरकार की पूरी कोशिश रही कि कोई गरीब भूखा ना रहे।
-
एकजुट होकर भारत ने असंभव लक्ष्यों को हासिल किया है। चुनौती कितनी भी बड़ी हो, ना हम रुकेंगे ना भारत रुकेगा।
राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण का इन 19 दलों ने लिया बहिष्कार करने का फैसला-
कांग्रेस, एनसीपी, अकाली दल, टीएमसी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआई, सीपीएम, डीएमके, पीडीपी, आम आदमी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएसपी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, एमडीएमके, केरल कांग्रेस और AIUDF
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link