हाइलाइट्स:दिल्ली एम्स में इलाजरत लालू यादव की हालत अब पहले से बेहतरअस्पताल के कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट से वार्ड में शिफ्ट किए गए लालू यादवपिछले सप्ताह गुरुवार को रांची रिम्स में भर्ती लालू यादव की तबीयत अचानक हुई थी खराबपटनाचारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत पिछले सप्ताह गुरुवार को अचानक खराब हो गई थी। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद पहले रांची के रिम्स अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, लेकिन स्थिति गंभीर होता देख राज्य के मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) रेफर कर दिया गया। एम्स में इलाजरत लालू यादव (Lalu Yadav) की स्थिति अब पहले से बेहतर है और उन्हें अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।लालू यादव के सीसीयू से वार्ड में शिफ्ट होने के बाद दिल्ली में पिता की देखभाल में लगे उनके बेटे तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना लौट आए। पटना लौटने पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने पिता के स्वास्थ्य से लेकर किसान आंदोलन तक के सवालों का मीडिया को जवाब दिया। दिल्ली में लालू को छोड़ पटना पहुंचे तेजस्वी, पूछा- लाल किला पर झंडा फहराने वाला अबतक क्यों नहीं पकड़ा गया?लालू को निमोनिया और लंग्स में पानी की शिकायत: तेजस्वी यादवतेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को सांस लेने में कठिनाई हुई थी, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया। वहां जांच में निमोनिया और लंग्स में पानी होने की शिकायत मिली है। Lalu Health Condition : पिता लालू यादव के लिए भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबे तेजप्रताप, देखिए वीडियोLalu Yadav Bail : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर कल सुनवाई, अभी दिल्ली एम्स में चल रहा इलाजलालू यादव की किडनी मात्र 25 फीसदी ही काम कर रही: तेजस्वी यादवतेजस्वी ने कहा कि पिता जी की तबीयत में अब सुधार है। उन्हें सीसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने ने कहा कि लेकिन लालू प्रसाद यादव की किडनी मात्र 25 फीसदी ही काम कर रही है। ब्लड क्लॉटिंग की जानकारी मिली है। उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टर नजर रख रहे हैं। लालू यादव की अन्य जांच भी हो रही हैं।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link