डिजिटल डेस्क,मुंबई। देशभर में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम रही, लेकिन इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई सोशल मीडिया पर दी। एक्ट्रेस ने ट्वीट करने के दौरान गणतंत्र दिवस को ‘स्वतंत्रता दिवस’ लिख दिया था,जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने अपनी गलती सुधार ली और गणतंत्र दिवस लिख दिया लेकिन कुछ यूजर्स ने पहले ही उनकी पोस्ट का स्क्रीनशार्ट ले रखा था। बता दें कि, शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘आप सभी को 72वें स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. सभी भारतीयों को हैप्पी रिपब्लिक डे। हमारे संविधान ने हमें जो अधिकार और कर्तव्य दिए हैं, उन्हें बरकरार रखने का संकल्प लें… न केवल अपने लिए, बल्कि हमारे देश के साथी नागरिक के लिए भी। जय हिंद।’ इस पर ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर नई पोस्ट शेयर की थी।एक यूजर्स ने तो, शिल्पा से ये तक पूछ दिया कि, ‘मैडमजी स्कूल नहीं गई थीं क्या? गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में अंतर ही नहीं पता। ज्यादा नशा करती हो शायद। आज सुबह ही नशा किया था न।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘ऐसे कैसे चलेगा दीदी।’Bahattarwe (72nd) Gantantra Diwas ki dheron shubhkaamnayein. Happy Republic Day to every Indian.Let’s pledge to uphold the rights & duties that our constitution has given us… not only for ourselves, but also for each of our fellow citizens
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link