Jobs oi-Ankur Singh |
Published: Thursday, January 28, 2021, 13:37 [IST]
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हैदराबाद में Job Mela का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब मेले का आयोजन All India Small Scale Industries Minorities Committee (AISSIMC) कर रही है। इस मेले का आयोजन 7 फरवरी को किया जाएगा। हैदराबाद के खैरताबाद स्थित वासावी कल्याण मंडप जॉब मेला का आयोजन किया जाएगा जहां सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी। कमेटी के चेयरमैन एसजेड सईद ने बताया कि यह जॉब फेयर बेरोजगार युवा, महिलाओं और स्किल्ड व्यक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस जॉब मेले की थीम खुद कमाओ खुद खाओ रखा गया है, जिसमे 30 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। उम्मीदवारों का चयन उनकी मेरिट के आधार पर होगा, जिसके बाद मौके पर ही उम्मीदवारों को अप्वाइंटमेंट लेटर भी जारी किया जाएगा। जो कंपनियां इस जॉब फेयर में हिस्सा लेंगी उसमे मुख्य रूप से Cognizant, L&T, Naukri.com, Ojha Group, Aqua-Tech आदि शामिल हैं। जो लोग इस जॉब फेयर में हिस्सा लेना चाहते हैं वो अपना नंबर इस व्टाट्सएप नंबर 98499 32346 पर रजिस्टर करा सकते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के जॉब मेले में आने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर होगा। जॉब मेले में जो भी उम्मीदवार हिस्सा लेंगे उन्हें अपने दस्तावेजों की दो प्रतियां, फोटो, बायोडाटा आदि लेकर आना होगा, साथ ही कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। लोगों को बिना मास्क के यहां आने की अनुमति नहीं होगी, हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना अनिवार्य होगा। इसे भी पढ़ें- 2 किसान संगठन आंदोलन से अलग हुए तो सूरत के कामदार महासंघ ने किसानों को समर्थन का ऐलान किया
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link