Patna oi-Vinay Saxena |
Updated: Wednesday, January 27, 2021, 19:44 [IST]
JD(U) To Go Independently In Uttar Pradesh Assembly polls 2022: पटना। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग होकर अकेले लड़ने का फैसला किया है। जनता दल यूनाइटेड की नेशनल कमेटी में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। त्यागी ने हाल ही में इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। केसी त्यागी ने कहा कि 2017 में हमने यूपी में चुनाव नहीं लड़ा था, इससे पार्टी को काफी नुकसान हुआ। पार्टी की नेशनल कमिटी ने सर्वसम्मति से लिया फैसला केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी की नेशनल कमिटी ने सर्वसम्मति से यह तय किया है कि यूपी बिहार से जुड़ा राज्य है, जहां हमारी सरकार की नीतियों का अच्छा प्रचार प्रसार हुआ है। इसलिए हमें अकेले 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। मुझे उसकी जिम्मेदारी दी गई है। यूपी में अकेले चुनाव लड़ने के फैसले का बिहार के पॉलिटिकल घटनाक्रम से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में सब कुछ ठीक है। बिहार से सटे यूपी के जिले में अपनी पैठ बनाने में जुटी जेडीयू केसी त्यागी पहले भी कह चुके हैं कि यूपी का बड़ा हिस्सा जो बिहार से सटा है वहां उनकी पार्टी के विस्तार की बड़ी संभावना है। 23 और 24 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। इसमें जिलाध्यक्ष ने भी शमिल हुए थे। जेडीयू बिहार से सटे यूपी के जिले में अपनी पैठ बनाने में जुटी है। भोजपुरी भाषी लोगों के बीच पार्टी अपना संपर्क का दायरा बढ़ाकर अपनी पहुंच बनाना चाहती है। बता दें, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी को राजनीति का लम्बा अनुभव है। वह उत्तर प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, वीपी सिंह और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं के साथ काम कर चुके हैं। पटना: चुनाव में खराब प्रदर्शन पर जदयू ने किया पार्टी में बड़ा फेरबदल, बदल दिए 41 जिलों के जिलाध्यक्ष
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link