डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और लव लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को वर्कआउट के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस कांफिडेंस के साथ अपने प्रेग्नेंसी स्ट्रेच मार्क्स फ्लांट करती नजर आई। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हुई। कुछ नेटिज़न्स ने उन्हें स्ट्रेच मार्कस दिखाने पर ट्रोल किया तो कुछ लोगों ने उनका ये कहते हुए सपोर्ट भी किया कि, ये नेचुरल बात हैं।
बता दें कि, मलाइका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका नाम फिटनेस आइकन के तौर पर लिया जाता हैं। एक्ट्रेस का स्ट्रैच मार्क्स उस वक्त कैमरे में कैद हो गया, जब वो पिंक टी-शर्ट और योगा पैंट पहनकर रोज की तरह अपने वर्क आउट के लिए जा रही थीं। उन्होंने इस दौरान कैमरे के लिए पोज भी दिए थे।
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो, मलाइका ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि,वो जल्द ही ब्यूटी, हेअर, और हेल्थ पर सेशन होस्ट करेंगी। ये प्री-रिकॉर्डड सेशन होंगे और फैंस उनसे इन सब फिल्ड्स से रिलेटिड सलाह ले सकते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
.Download Press24 News App for Latest Hindi News…..Malaika Arora didn’t shy away from flaunting her stretch marks. ..
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link