इंटरनेट डेस्क। 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक झड़प और सोशल मीडिया पर इसके बारे में अफवाह फैलाने को लेकर ट्विटर ने आज बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने किसान आंदोलन से जुड़े करीब 550 ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया है। इन सभी ट्विटर खातों का संबंध दिल्ली हिंसा से बताया जा रहा है।
Twitter suspends over 550 accounts after violence during farmers’ Republic Day tractor rallyRead @ANI Story | https://t.co/mXn0YkAbhz pic.twitter.com/YsC1t9K6rD
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2021
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का किसान आंदोलन में गलत तरीके से उपयोग किया गया है। कंपनी की मीडिया पॉलिसी हिंसा को बढ़ावा नहीं देती इसीलिये कंपनी ने ये कदम उठाया है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने के मामले में करीब 200 लोगों को चिन्हित किया है। वहीं 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link