India oi-Pallavi Kumari |
Published: Sunday, December 6, 2020, 9:25 [IST]
Mahaparinirvan Diwas 2020: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का पूरा नाम डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ramji Ambedkar) था। बाबासाहेब आंबेडकर की आज 6 दिसंबर को हर साल पुण्यतिथि मनाई जाती है। जिसे हम महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) के नाम से भी जानते हैं। बाबासाहेब आंबेडकर की आज 64वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नेताओं ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को याद किया है। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को संविधान के निर्माता के तौर पर जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब आंबेडकर को याद करते हुए लिखा, “उनके विचार और आदर्श भारत के लाखों लोगों को ताकत देते रहते हैं। हम राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।” जानें बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में खास बातें? – बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को भारत प्रांत (वर्तमान मध्य प्रदेश) में स्थित महू नगर सैन्य छावनी में हुआ था। इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल था और मां का नाम भीमाबाई था।
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link