मुकेश खन्ना बोले- अगर नेहरू और गांधी जी ने अपनी न मनवाई होती… महाभारत में भीष्मपितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट मिल रहा है। मुकेश खन्ना ने इस वीडियो में कहा आज हमारा देश 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। दोस्तों जब भी 26 जनवरी आती है आपको क्या याद आता है ? हमेशा आपको गर्व की अनुभूति होती है हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेटिक कंट्री है, लेकिन मुझे इस गौरव के साथ हर बार एक टीस भी होती है कि अगर नेहरू और गांधी जी ने अपनी न मनवाई होती और वल्लभ भाई पटेल को हमारे देश का प्रथम प्रधानमंत्री बना दिया तो आज शायद हमारा भारत देश कहां से कहां पहुंच गया होता। राखी सावंत के पति रितेश ने खोला रहस्यमय शादी का राज, बताई अब तक सामने न आने की मजबूरी भगत सिंह को गांधी जी बचा सकते थे एक्टर मुकेश खन्ना ने ये भी कहा कि भगत सिंह को अगर मरने नहीं दिया जाता उन्हें गांधी जी बचा सकते थे। चंद्रशेखर आजाद को भी मारा गया। उन्होंने ये भी दावा किया कि उन्हें मारने के पीछे बहुत बड़े राज हैं। उन्होंने कहा क्यों किसी ने सूचना दी कि वह अन्फ्रेड पार्क इलाहाबाद में हैं। आगे उन्होंने कहा अगर ये महान लोग जीवित होते तो सुभाष चंद्र बोस हमारे देश के पहले प्रधानमंत्र बनते और हमारा देश कहां से कहां कब का पहुंच गया होता। Bigg Boss 14: राखी सावंत की शादी निकली झूठी! जानें किस तरह खुली पोल शक्तिमान का किरदार निभाकर बच्चों के दिलों पर राज करने वाले मुकेश खन्ना ने कहा मुझे कभी-कभी गुस्सा आता है। हैरानी होती है कि क्यों नेहरू जी ने देश का शहरीकरण कर दिया? आज अगर गांव आबाद होते, सशक्त होते तो देश कहां से कहां पहुंच गया होता। बता दें ये पहला मौका नहीं है जब मुकेश खन्ना ने ये विवादित बयान दिया है। इससे पहले उन्होंने महिलाओं की स्वतंत्रता को लेकर बहुत ही रुढ़ीवादी विचार व्यक्त किए थे जिस पर यूजर्स ने उन पर जमकर गुस्सा निकाला था। वहीं एक बार फिर मुकेश खन्ना द्वारा यूट्यूब पर जारी किए इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link