Photo:PTI सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट
नई दिल्ली। बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। विदेशी बाजारों और घरेलू करंसी के रुख को देखते हुए कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट का रुख रहा है।
आज कहां पहुंची कीमतें
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 231 रुपये की गिरावट के साथ 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रह गया। सोना पिछले कारोबारी सत्र में 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी 256 रुपये टूटकर 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 65,870 रुपये प्रति किलोग्राम का था।
कैसा रहा वायदा कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 238 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की हानि के साथ 48,905 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4,347 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वहीं चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 285 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,250 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 11,969 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
क्यों आई कीमतों में गिरावट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी के अनुसार, ‘‘आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के संबंध में फैसला आने से पहले विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में स्थिरता रही। निवेशकों को फिलहाल अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए एक और प्रोत्साहन पैकेज मिलने का इंतजार है।’’ विदेशी कीमतों में स्थिरता के बीच घरेलू बाजार में कीमतों में गिरावट देखने को मिली।
साल 2020 में 28 फीसदी बढ़ा सोना
कोरोना संकट की वजह से साल 2020 में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गईं थीं। साल के दौरान निवेशकों को सोने पर 28 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगस्त 2020 के दौरान सोना 56 हजार रुपये के स्तर के पार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
2021 में 63000 हजार तक पहुंच सकता है सोना
वहीं बाजार के जानकार मान रहे हैं कि साल 2021 में सोने की कीमत 63 हजार के स्तर तक पहुंच सकती है। एक रिपोर्ट में एचडीएफसी सिक्योरिटी और कॉमट्रेंड्ज के एक्सपर्ट्स ने अगले साल कीमतों के 57 हजार से 63 हजार के बीच तक पहुंचने का अनुमान दिया है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link