India oi-Rahul Kumar |
Published: Tuesday, January 26, 2021, 16:07 [IST]
नई दिल्ली। Farmers Protest Tractor Rally Red Fort, गणतंत्र दिवस के पर कृषि कानून(Farm laws) के खिलाफ कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में लाल किले(Red Fort) तक पहुंच गए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली पुलिस किसानों को लाल किले तक ट्रैक्टर लाने में नहीं रोक पाई। देश के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब किसानों ने यहां पहुंचकर झंडा फहराया होगा। किसानों ने यहां दो झंडे फहराए। जिस जगह पर उपद्रवी किसानों ने झंडा फहराया वहां स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराते है। किसानों ने यहां पर किले के आगे ही सीढ़ियों के पास एक छोटे पोल पर सिखों का झंडा फहराया है। जानकारी है कि यह वही झंडा है, जिसे गुरुद्वारों पर फहराने के बाद निशान साहेब बोला जाता है। किसानों ने यहां पर लाल किले के तिरंगे से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। लालकिला के लाहौरी गेट पर लगा दरवाजा उपद्रवी किसानों ने तोड़ दिया है। इसके बाद उपद्रवी मीना बाजार तक पहुंच गए हैं। यहां बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे। लाल किले पर झंडा फहराने के बाद किसान अब लाल किले से वापस जा रहे हैं। बता दें कि किसानों को आज दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालनी थी, जिसके लिए पूरी योजना बनाई गई थी, लेकिन पहले सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी और वक्त से पहले ही रैली शुरू कर दी। #WATCH A protestor hoists a flag from the ramparts of the Red Fort in Delhi#FarmLaws #RepublicDay pic.twitter.com/Mn6oeGLrxJ
— ANI (@ANI) January 26, 2021 किसानों के ट्रैक्टर मार्च ने आक्रामक आंदोलन का रूप ले लिया, किसानों ने दिल्ली-एनसीआर में दर्जनों जगहों पर उपद्रव मचाया। लाखों रूपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। लाल किला के अंदर भी तमाम तोड़फोड़ की। Farmers Protest: ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर रोक
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link