Astrology lekhaka-Mohit parashar By मोहित पाराशर |
Updated: Tuesday, January 26, 2021, 13:10 [IST]
Important facts about Rrudraksha: किस ग्रह के लिए कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए और इन्हें पहनने के क्या-क्या फायदे होते हैं, इनके बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा। लेकिन किन लोगों के लिए रुद्राक्ष वर्जित है या किस अवसर पर इन्हें उतार देना चाहिए, इसके बारे में शायद आप कम ही जानते होंगे। हम यहां आपको साक्षात भगवान शिव के अंश माने जाने वाले रुद्राक्ष के बारे में ऐसी ही 5 बातें बता रहे हैं, जो रुद्राक्ष पहनने से पहले आपको जान लेनी चाहिए। करते हैं मदिरा का सेवन तो न पहनें: अगर आप मदिरा या तामसिक भोजन के सेवन के शौकीन हैं और उन्हें छोड़ नहीं सकते तो फिर आपको रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए। अगर, फिर भी आप इसे धारण करना चाहते हैं तो पहले खुद को शराब और तामसिक भोजन का त्याग करने के लिए तैयार कर लीजिए, अन्यथा आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा। सोते समय उतार दें रुद्राक्ष: सोने से पहले रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए। माना जाता है कि सोते समय शरीरअशुद्ध रहता है। इसके साथ ही उस समय रुद्राक्ष के टूटने का डर भी रहता है,इसीलिए ऐसा विधान किया गया है। यह भी कहा जाता है कि तकिए के नीचे रुद्राक्ष रखकर सोने से आत्मिक शांति मिलती है और इससे बुरे सपने भी नहीं आते हैं। जहां बच्चे का हुआ हो जन्म, वहां धारण करके न जाएं: रुद्राक्ष धारण करने का एक महत्वपूर्ण नियम है, जिस कक्ष में बच्चे का जन्म हुआ हो तो वहां पर रुद्राक्ष धारण करके बिल्कुल भी न जाएं। हालांकि बच्चे के जात कर्म संस्कार के बाद यह बंदिश खत्म हो जाती है। शवयात्रा में न जाएं: किसी की शवयात्रा में या श्मशान के लिए रुद्राक्ष धारण करके बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए। इसकी एक प्रमुख वजह है, दरअसल भगवान शिव को जीवन और मृत्यु से परे माना जाता है। इसलिए उनके अंश माने जाने वाले रुद्राक्ष को पहनकर जीवन और मृत्यु से जुड़े स्थानों पर नहीं जाना चाहिए। माना जाता है कि इससे रुद्राक्ष निस्तेज हो जाता है इन क्रियाओं के दौरान नहीं करें धारण: माना जाता है कि कुछ मानवीय क्रियाओं के दौरान शरीर अशुद्ध हो जाता है। संभोग एक ऐसी ही क्रिया है, इसलिए इस दौरान रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए। इसी प्रकार, मासिक धर्म के दौरान स्त्रियों के लिए रुद्राक्ष धारण करना वर्जित है। यह पढ़ें: खुद पत्नी ने दिया था श्राप, इसलिए विनाश लाती है शनि देव की दृष्टि
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link