Sant Ravidas Nagar oi-Rahul Goyal |
Updated: Tuesday, January 26, 2021, 10:39 [IST]
Bhadohi Road Accident News, भदोही। खबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से है, यहां मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसे उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एंबुलेंस में पांच लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव के पास हाईवे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी विपिन पाल सिंह (30) पुत्र सूरजपाल सिंह पश्चिमी बंगाल के आसनसोल में कोल इंडिया में नौकरी करता था। जिसकी मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलने पर उसके सगे बड़े भाई नवनीत सिंह अपने दिल्ली के मित्र राजवीर के साथ आसनसोल से प्राइवेट एंबुलेंस पर भाई के शव को लेकर आसनसोल निवासी राकेश समेत एंबुलेंस के दो चालकों के साथ अपने घर चितौड़गढ़ राजस्थान जा रहे थे। एंबुलेंस जैसे ही माधोपुर अमवा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची वहां पहले से खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। इस दौरान आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस व एनएचआई की टीम ने क्रेन की मदद से बुरी तरह से फसी एंबुलेंस को किसी तरह खींचकर बाहर निकाला। जिसमें सवार पांचों युवकों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। पुलिस परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ। फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेज दिया है। ये भी पढ़ें:- Republic Day 2021: 72वें गणतंत्र दिवस की सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कही ये बात
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link