Amethi oi-Rajeev |
Updated: Monday, January 25, 2021, 19:09 [IST]
BJP leader killed before panchayat election अमेठी। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाला है और उससे पहले अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान रहे भाजपा नेता जागेश्वर वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 64 साल के जागेश्वर वर्मा 2005 से 2015 तक प्रधान रहे थे और इस बार वे पंचायत चुनाव में उतरने वाले थे। जागेश्वर वर्मा का शव नहर किनारे मिला। सूचना मिलने पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पूर्व प्रधान के बेटे ने कहा कि पिता प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले थे इसलिए उनकी हत्या कर दी गई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जागेश्वर के परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मोहनगंज थाना क्षेत्र के मुंकद रमई गांव निवासी जागेश्वर वर्मा भाजपा की जिला कार्यसमिति के सदस्य थे। वे पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष भी रह चुके थे। रविवार की रात शौच के लिए निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने उनकी तलाश की लेकिन रात में कुछ पता नहीं चला। सोमवार को जब गांव के लोग शौच के लिए नहर किनारे गए तो वहां जागेश्वर वर्मा का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जागेश्वर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जागेश्वर वर्मा के बेटे से फोन पर बात की। पूर्व प्रधान जागेश्वर वर्मा के बेटे ने घटना के बारे में बताया कि पापा रविवार की रात से घर से लापता थे, आज सुबह उनकी लाश नहर किनारे होने की खबर मिली। बेटे ने बताया कि पापा 2005 से 2015 तक इस क्षेत्र में प्रधान रहे थे और इस बार का पंचायत चुनाव वो लड़ने की तैयारी में थे। बेटे ने कहा कि चुनावी रंजिश की वजह से ही पिता की हत्या कर दी गई। अमेठी एसपी दिनेश सिंह ने इस बारे में बताया कि परिजनों ने इस घटना पर केस दर्ज कराया है जिसमें तीन लोगों को उन्होंने नामजद आरोपी बनाया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि घटना का शीघ्र खुलासा करते हुए सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। प्रतापगढ़: पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी अरेस्ट, विधायक का दरोगा से गाली गलौज का कथित ऑडियो वायरल
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link