Jobs oi-Kapil Tiwari |
Updated: Monday, January 25, 2021, 17:20 [IST]
नई दिल्ली। RBI Grade B 2021 Notification बैंकिंग सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका RBI ने दिया है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक विज्ञापन में ऑफिसर्स ग्रेड- बी की भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर 28 जनवरी को जारी की जाएगी। 28 जनवरी से ही इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2021 होगी। 322 पोस्ट के लिए निकली हैं वैकेंसी ये परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी। इसके दो चरण होंगे, जिसमें दूसरा राउंड इंटरव्यू होगा। समाचार पत्र में छपे इस शॉर्ट विज्ञापन में कुल 322 पोस्ट के लिए वैकेंसी की जानकारी दी गई है। ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आरक्षण व संबंधित अन्य पात्रता सहित आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 2 फेज में होंगी ये भर्तियां फर्स्ट फेज: पहले चरण का एग्जाम MCQ आधारित होगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, मात्रात्मक योग्यता और रीजनिंग आधारित प्रश्न आएंगे। दूसरा फेज की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। पेपर 1 अंग्रेजी लेखन कौशल होगा। पेपर 2 में आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर एमसीक्यू आधारित प्रश्न शामिल होंगे और पेपर 3 वैकल्पिक विषयों (वित्त और प्रबंधन / अर्थशास्त्र / सांख्यिकी) से एमसीक्यू आधारित प्रश्न ले जाएगा। नोटिफिकेशन की महत्वपूर्ण तिथियां: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 28 जनवरी, 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2021 फेज 1 के पेपर 1 की परीक्षा की तिथि : 6 मार्च, 2021 पेपर 2 व पेपर 3 परीक्षा की तिथि : 31 मार्च, 2021 फेज 2 परीक्षा की तिथि : 1 अप्रैल, 2021
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link