जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में आज मतदाताओं से सोच समझकर मतदान करते का आह्वान किया है। इस दौरान कलराज मिश्र ने लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व बताते हुए कहा कि मतदाता ऐसे जनप्रतिनिधि चुने जो विकास और तरक्की का पथ प्रशस्त कर सकें।
राजभवन से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में ऑनलाइन संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण और उसकी मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी आवश्यक है। मिश्र ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन इस बात की याद दिलाता है कि भारत के लोग ही संविधान को शक्ति प्रदान करते हैं।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और नागरिकों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पोर्टल एवं मोबाईल एप के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए उल्लेखनीय पहल की गई है। उन्होंने आह्वान किया कि इस जन उपयोगी तकनीक तथा मोबाईल एप की जानकारी साक्षरता क्लबों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए ताकि त्रुटि रहित मतदाता सूचियां तैयार हो सके और मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link