Lucknow oi-Vinay Saxena |
Published: Monday, January 25, 2021, 14:39 [IST]
लखनऊ। अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के दर्शन के बाद सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनू निगम को अयोध्या में मंदिर के भूमिपूजन का स्मारक सिक्का और कुम्भ की कॉफी टेबल बुक भेंट की। जानकारी के मुताबिक, सीएम ने उनको उपहार में दिया श्रीरामजन्मभूमि और महाकुंभ का प्रसाद दिया है। रविवार को अयोध्या पहुंचे थे सोनू निगम सोनू निगम रविवार देर शाम कांग्रेस नेता संजय निरुपम और फिल्म मेकर संदीप सिंह के साथ अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे थे, यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन किए। श्रीराम के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सोनू निगम ने राम मंदिर निर्माण में एक ईंट रखने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि समस्त भारतवासियों की इच्छा है कि वह राम मंदिर में अपना योगदान कर सकें। सोनू निगम ने कहा था, उनकी काफी दिनों से अयोध्या आने की इच्छा थी। वह ज्यादातर समय दुबई व मुंबई में रहते हैं, इस बार ज्यादा समय तक मुंबई में रहना हुआ तो अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त हो गया। उन्होंने कहा कि श्रीराम के दर्शन कर मन में अजीब सी शांति व आनंद का अनुभव हुआ है। सोनू ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारत की गरिमा का विषय है। राम मंदिर सभी को जोड़ने का काम करेगा। सीएम योगी के बारे में कही ये बात सोमवार की सुबह सोनू निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सोनू निगम ने कहा, ‘योगी जी बहुत दूरदर्शी हैं और ऐसे लोगों का नेतृत्व अगर किसी प्रदेश या देश को मिलता है तो उसकी सराहना और सम्मान किया जाना चाहिए।’ बता दें, रामलला के दर्शन के बाद सोनू निगम ने कहा था, मेरी भी इच्छा है कि राम मंदिर में एक ईंट रख दूं। वास्तव में यह मेरी ही नहीं बल्कि समस्त भारतवासियों की इच्छा है कि वह राम मंदिर में अपना योगदान कर सकें। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण की कल्पना सदियों से अधूरी थी जो अब पूरी हो रही है। सोनू ने समस्त भारतवासियों से राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करने की अपील की थी। रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे सिंगर सोनू निगम, जताई ये इच्छा
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link