Lucknow oi-Vinay Saxena |
Updated: Sunday, January 24, 2021, 12:46 [IST]
Uttar Pradesh Foundation Day: लखनऊ। उत्तर प्रदेश का आज स्थापना दिवस है। इसी के साथ यूपी आज 70 साल का हो गया। 24 जनवरी के दिन यूपी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला समेत अन्य कई नेताओं ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं। ट्विटर पर भी उत्तर प्रदेश ट्रेंड कर रहा है। बता दें, 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को यह नाम मिला था। वहीं, पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पहल पर पहला दिवस मनाया गया था। आज यूपी का तीसरा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। यूपी दिवस का उद्घाटन रविवार को अवध शिल्पग्राम में किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। पीएम मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘त्याग, तप, परंपरा और संस्कृति की पावन भूमि रहा यह राज्य आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।’ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के प्रतिभाशाली व कर्मठ निवासियों को बधाई। अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करके, देश की सबसे बड़ी आबादी वाले इस राज्य ने राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को शक्ति दी है। उत्तर प्रदेश वासियों की उत्तरोत्तर प्रगति व खुशहाली के लिए मैं मंगल कामना करता हूं।’ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उ.प्र. के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई। आइए, हम सभी ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को साकार करने हेतु संकल्पित हों।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2021 सीएम योगी ने किया ट्वीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उ.प्र. के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई।’ राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मेरे सभी भाइयों एवं बहनों को ‘स्थापना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश निरंतर समृद्ध और विकसित हो, यही ईश्वर से मेरी कामना है।’ ओम बिड़ला ने दी बधाई लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बधाई देते हुए लिखा, ‘भारत के इतिहास, संस्कृति, आध्यात्म, कला, साहित्य, स्थापत्य, पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश का सदैव अद्भुत योगदान और विशिष्ट स्थान रहा है। आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश को इस गौरव यात्रा पर गतिमान रहने तथा प्रदेशवासियों की उन्नति व खुशहाली की कामना है।’ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए यूपी के पांच बच्चे चुने गए, पीएम इनसे 25 जनवरी को करेंगे बात
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link