नई दिल्लीभारत में हर साल आज ही दिन यानी 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (National Girl Child Day) मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2008 से हुई थी। इसको मनाने का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं, बच्चियों के साथ होने वाले भेदभाव के प्रति लोगों को जागरुक करना है। एक वक्त देश में लिंगानुपात की समस्या भी पैदा हो गई थी। तभी से विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य में इससे संबंधित तमाम योजनाएं और जागरुकता अभियान चलाए थे। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की थी। पूरे देश में इसको लेकर तमाम योजनाएं भी चलाईं गईं। सरकार का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान लड़कियों के लिए चलाया गया एक बहुत अच्छा कदम है। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर लड़कियों की सुरक्षा, शिक्षा, लिंग अनुपात, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर अलग-अलग तरह के अभियान चलाए जाते हैं। लोगों को नुक्कड़ नाटकों के जरिए जागरुक किया जाता है। आपको बता दें कि गांव ही नहीं फिलहाल पढ़े लिखे तपके में महिलाओं को लिंगभेद का सामना करना पड़ता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाकर गृहमंत्री अमित शाह ने इसको लेकर ट्वीट किया है। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को देश ने जनअभियान बनाया, जिससे विद्यालयों में बेटियों के नामांकन में बढ़ोतरी व लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम #DeshKiBeti को आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके देश की बेटियों को सैल्यूट किया है। उन्होंने लिखा है कि तमाम क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहीं देश की बेटियों को नमन। उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार बेटियों को अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज देने के लिए कटिबद्ध है।चिराग पासवान ने भी बेटियों को किया नमन। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश की समस्त बेटियों को हार्दिक बधाई व बेटियों को उनके उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी अपनी बेटी के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना की सराहना की है।महिला एवं बाल विकास अधिकारी स्मृति ईरानी ने भी अपनी दोनों बेटियों के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए बेटियों को नमन किया है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link