इंटरनेट डेस्क। स्विट्जरलैंड के दावोस में आज रविवार से वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2021 की शुरुआत हो रही है। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस से इस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करेंगे। फोरम का आयोजन 25 से 28 जनवरी तक किया जाएगा।
Prime Minister Narendra Modi expected to address the World Economic Forum on 28th January, via video conference.Chinese President Xi Jinping to also address the forum.
(file photo) pic.twitter.com/wX5gCEjlN5
— ANI (@ANI) January 24, 2021
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस फोरम में हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त कई बड़े देशों के शीर्ष नेतृत्वकर्ता व कई अर्थशास्त्री इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आर्थिक मामलों और दुनियाभर के आर्थिक परिदृश्य को लेकर हर वर्ष आयोजित होने वाले इस फोरम का ये 51वां संस्करण है। इस वर्ष वार्षिक मीटिंग की थीम ‘द ग्रेट रीसेट’ रखी गई है।
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link