कई खिलाड़ियों को एक भी मौका नहीं दिया खेल संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान टीम के मध्यमक्रम के बल्लेबाज अर्जित गुप्ता व राजेश विश्नोई ने पांच मैचों में महज 15 की औसत से रन बनाए हैं। इसके बाद भी लगातार मौका दिया जा रहा है। जबकि प्रतियोगिता के लिए 15 में शामिल कई खिलाड़ियों को एक भी मौका नहीं दिया गया है। ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने से सवाल उठने लगे एक्सपर्ट का कहना है कि बेहद कमजोर प्रदर्शन के दौर से गुजरने वाले खिलाड़ियों के स्थान पर दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इधर, टीम प्रबंधन की ओर से विनिंग टीम के क्रम में कोई बदलाव नहीं करने का तर्क दिया जा रहा है। जबकि कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस प्रतियोगिता के पिछले दौर में काफी बेहतर कर चुके हैं। ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने से सवाल उठने लगे हैं। भारत, आकाश सिंह और गढ़वाल भारत, आकाश सिंह और आदित्य गढ़वाल जैसे युवाओं को आगामी मैचों में मौका मिलने की पूरी संभावना बताई जा रही है। इनमें से दो युवाओं के नामों को लेकर कप्तान अशोक मेनारिया ने चर्चा भी की है। सलमान खान और सीपी सिंह को भी मौका नहीं मिला है। इसलिए सीनियर आगे राजस्थान की टीम में इस बार छह खिलाड़ी आईपीएल खेलने वाले शामिल हुए हैं। ऐसे में चार युवा खिलाड़ियों को उम्मीदों के हिसाब से मौका नहीं मिला है। खेल के जानकारों का कहना है कि गु्रप डी में राजस्थान पहले स्थान पर है। राजस्थान की टीम पांच में से चार मैच जीत चुकी है। ऐसे में प्रबंधन ने टीम के क्रम में बदलाव नहीं किया था। और कार्यक्रम में यह बोले पदाधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों में आरसीए के पदाधिकारी इस मामले में सफाई भी दे चुके हैं। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व चयनकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों कह चुके हैं कि किसी भी सूरत में खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान की टीम : अशोक मनेरिया (कप्तान), महिपाल लोमरोर (उप कप्तान), महेंद्र सिंह, भरत शर्मा, आदित्य गढ़वाल, अर्जित गुप्ता, राजेश बिश्नोई (सीनियर), अंकित लाम्बा, अनिकेत चौधरी, खलील अहमद, दीपक चाहर, तनवीर उल हक, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, रजत चौधरी, आकाश सिंह, अजयराज सिंह, यश कोठारी, सलमान खान और सीपी सिंह।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link