Jobs oi-Kapil Tiwari |
Published: Saturday, January 23, 2021, 18:33 [IST]
नई दिल्ली। UPSC IES-ISS Result 2020 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवाओं (IES) और ISS लिखित परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ये परिणाम शनिवार को ही घोषित किए गए हैं, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वो ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट में नाम आने के बाद गुजरना होगा इंटरव्यू राउंड से आपको बता दें कि UPSC ने इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2020 में किया था। लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हो जाएंगे, उन्हें अब इंटरव्यू से गुजरना होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र निकालना होगा। इसके लिए upsconline.nic.in पर 2 फरवरी से 12 बजे (शाम 6 बजे तक) ऑनलाइन भरना होगा और अगले राउंड यानी इंटरव्यू के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट ऑनलाइन पेश करने होंगे। इंटरव्यू के दौर की टाइम- टेबल की घोषणा जल्द की जाएगी। ऐसे चेक करें UPSC IES और ISS रिजल्ट – ऑफिशियल वेबसाइट upsc.nic.in पर जाएं। इसके बाद ‘Latest Announcement’ सेक्शन के तहत IES / ISS परिणाम स्क्रॉल के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक नई टैब में पीडीएफ फाइल खुलेगी। इस फाइल में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link