खेल डेस्क। गत उप विजेता दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को रिलीज कर कही बड़ी गलती तो नहीं कर दी है।
दिल्ली द्वारा रिलीज किए जाने के एक दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने बिग बैश लीग में तूफानी शतकीय पारी खेले अपने इरादे दर्शा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 62 गेंद में 101 रन की तूफानी पारी ख्ेाली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। यह बिग बैश लीग में उनका दूसरा शतक है।
उनकी इस पारी की मदद से ही बिग बैश लीग के 46वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ब्रिसबेन हीट को 82 रन से हराने में सफल रही। एडिलेड ओवल मैदान पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए। जवाब में ब्रिसबेन हीट 17.3 ओवर में केवल 115 रन पर ही ढेर हो गई।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link