Image Source : Press24 News
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 370 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 370 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, शुक्रवार को इसी अवधि में कोविड-19 से 8 और लोगों की जान भी चली गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 8 और मरीजों की मौत हो गई है। शुक्रवार को हुई इन नई मौतों को मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,605 हो गई है। इस अवधि में सबसे ज्यादा 5 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं जबक प्रयागराज, प्रतापगढ़ और फर्रुखाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
‘370 नए लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 370 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सबसे ज्यादा 34 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 31 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी अवधि में 484 लोग ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल 7,588 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,38,131 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 2,68,53,170 नमूने जांचे जा चुके हैं।
‘1537 केंद्रों पर किया जा रहा था टीकाकरण’उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सूबे में जारी कोरोना वायरस के टीकाकरण से जुड़े आंकड़े भी बताए। प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में टीकाकरण का दूसरा चरण चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘अगले सप्ताह से हर गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण का कार्य हुआ करेगा। आज 1,537 केंद्रो पर टीकाकरण का काम किया जा रहा है। 3 बजे तक 61,585 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।’ बता दें कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को, सप्ताह में 2 दिन कोरोना के टीके लगाए जाने हैं।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link