Image Source : INSTAGRAM/ FLYINGSQUADACADEMY
DARK CIRCLES
आंखों के नीचे काले घेरे या पिगमेंटेशन होने से चेहरे की रौनक खत्म हो जाती है। जिससे चेहरा बेजान दिखने लगता है। वक्त रहते डार्क सर्कल के उपाय नहीं करने पर चेहरे की चमक खोने लगती है। आंखों के नीचे काले घेरे हो जाने पर आप बीमार नजर आने लगते हैं। इसके पीछे कई अलग-अलग तरह के कारण हो सकते हैं। आमतौर पर नींद की कमी, सूरज की रौशनी में ज्यादा समय तक रहने या फिर किसी एलर्जी की वजह से डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है। इसके अलावा बहुत ज्यादा काम करना या तनाव लेना भी इसका एक कारण हो सकता है।
सर्दियों में लगाइए चुकंदर से बना फेसपैक, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा आएगा गुलाबी निखार
डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप स्त्री है या पुरुष। इससे निजात पाना आसान होता है। डार्क सर्कल का इलाज घरेलू उपायों से आसानी से किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान घरेलू नुस्खें जिन्हें अपनाने से आपको काफी फायदा मिलेगा।
Image Source : INSTAGRAM/#TOMATO TOMATO
डार्क सर्कल होने पर लगाएं टमाटर
सभी के घर की रसोई में टमाटर जरुर होता है। इसके बिना सब्जी का स्वाद अधूरा होता है। टमाटर त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। अगर डार्क सर्कल की बात करें, तो टमाटर इसमें काफी लाभकारी हो सकता है। टमाटर में लाइकोपीन होता है। यह एक प्रकार का फाइटोकेमिकल है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। यह त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।
इस तरह से करें इस्तेमाल
एक कटोरी में टमाटर और नींबू के रस को मिला लें।
फिर इसे अपने डार्क सर्कल पर लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दें।
कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें।
Image Source : INSTAGRAM/MIZZCHERIE green tea
बालों को हेल्दी, लंबे और घने बनाने के लिए बस ऐसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
ग्रीन टी है फायदेमंद
वजन कम करना हो, बालों को खूबसूरत बनाना हो या त्वचा में निखार लाना हो, ग्रीन टी किसी चमत्कारी टॉनिक से कम नहीं है। अगर आप डार्क सर्कल से परेशान हैं, तो ग्री टी आपके लिए गुणकारी साबित हो सकता है। इसमें पॉलीफेनोल होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी की तरह काम करता है।
इस तरह से करें इस्तेमाल
टी बैग को पानी में डुबोएं और उन्हें फ्रिज में रख दें।
अब इन ठंडे टी बैग को अपने आंखों के नीचे रखें और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
Image Source : INSTAGRAM/GOUTHAMIYUVARAJANMILK
काले घेरे की समस्या दूर करेगा दूध
दूध के लगातार सेवन से त्वचा में चमक आती है। यह काफी हद तक आपके आंखों के नीचे आए काले घेरों को भी ठीक कर सकता है। जरूरी नहीं आपको दूध पीना ही पड़े, आप दूध को अपनी त्वचा पर लगा भी सकते हैं। दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा में सुधार लाता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल, मुलायम और निखरी हुई नजर आने लगेगी।
इस तरह से करें इस्तेमाल
रूई के गोले को ठंडे दूध में भिगोएं।
अब इस दूध में भीगी रूई को अपने डार्क सर्कल पर रखें।
इसे 15 मिनट के लिए रखा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
Image Source : INSTAGRAM/#POTATO POTATO
आलू से करें डार्क सर्कल का इलाज
आलू लगभग हर किसी की पसंदीदा सब्जी होती है। किसी भी खाने में जान डालनी हो, उसका स्वाद बढ़ाना हो, तो आलू का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, यह आपकी त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी हो सकता है। अगर आंखों के नीचे काले घेरे से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आलू से आपको मदद मिल सकती है। आलू में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, ये है इस्तेमाल का तरीका
इस तरह से करें इस्तेमाल
कच्चे आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें।
अब इस रस में रूई के गोले को भिगो लें।
फिर भीगी हुई रूई को अपनी आंखों के काले घेरे पर रखें।
इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link