इंटरनेट डेस्क। इराक की राजधानी बगदाद में आज गुरुवार को आत्मघाती हमले में करीब सात लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल बगदाद में दो विस्फोट हुए। विस्फोट में घायलों में से कईयों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधिकारियों और स्टेट टीवी के अनुसार, दो आत्मघाती विस्फोटों से इराक की राजधानी में गुरुवार को कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने कहा कि सेंट्रल बगदाद के एक कॉमर्सियल मार्केट में दो आत्मघाती विस्फोट किए गए। घायलों में से कई की हालत गंभीर है और संपत्ति को भी बहुत नुकसान पहुंचा है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अऩुसार, सेंट्रल बगदाद में गुरुवार को ये आत्मघाती हमला हुआ। एएनआई ने ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी। विस्तृत समाचार का अभी इंतजार है।
A suicide attacker using an explosive vest killed at least seven people and injured at least 20 in a central Baghdad (Iraq) market: Reuters
— ANI (@ANI) January 21, 2021
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link