इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी दुनिया वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अपना रही है। कई बड़े देशों ने अपे स्तर पर वैक्सीन बनाई है। वहीं कई अन्य छोटे देशों को ये वैक्सीन दूसरे देशों द्वारा मदद के तौर पर भिजवाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने भी कोविशील्ड वैक्सीन को वैक्सीन मैत्री नामक पहल के जरिये कई दूसरे देशों में भेजने का निर्णय लिया है।
Nepal: A consignment of doses of the #COVID19 vaccination Covishield, of the Serum Institute of India, arrives at the Kathmandu airport, under the Vaccine Maitri program of the Government of India pic.twitter.com/vLczCSAPyj— ANI (@ANI) January 21, 2021
बुधवार को जहां कोविशील्ड के एक लाख डोज मालदीव को भिजवाए गए वहीं आज गुरुवार को नेपाल को भी एक लाख डोज भेजे गए हैं। एएनआई न्यूज एजेंसी के अऩुसार, एयर इंडिया के एक विशेष विमान की मदद से ये डोज नेपाल की राजधानी काठमांडु एयरपोर्ट पहुंचे। यहां नेपाल सरकार के मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों ने इसे ग्रहण किया।
इस मौके पर एयरपोर्ट पर आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में नेपाल सरकार की ओर से भारत सरकार और पीएम मोदी को वैक्सीन भेजने के लिए धन्यवाद भेजा गया।
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link