इंटरनेट डेस्क। भारतीय नौसेना द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम तक पहुंचाया जाता है। आज गुरुवार को मुंबई पोर्ट पर भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा जब सिंगापुर के कमर्शियल शिप पर एक मलेशियाई नागरिक की जान बचाई गई।
Indian Naval Seaking helicopter from INS Shikra was sent for evacuation, following confirmation of 2 failed attempts to transfer the patient to tug. Helicopter picked up the patient from ship & returned to INS Shikra. The patient was then transferred to hospital by pvt ambulance https://t.co/KxuefwsFEg— ANI (@ANI) January 21, 2021
दरअसल मुंबई पोर्ट से कुछ नॉटिकल माइल्स की दूरी पर सिंगापुर के मर्चेंट वैसेल एमवी ईगल टम्पा पर मौजूद एक मलेशियाई नागरिक की अचानक तबियत बिगड़ गई।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान के मुख्यालय को इसकी सूचना मिली तो भारतीय नौसेना तुरंत आपरेशन को अंजाम देने के लिए निकल पड़ी। इस दौरान मलेशियाई नागरिक का मेडिकल चैकअप करने के बाद पता चला कि वह गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी से पीड़ित था जिससे कारण उसे सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही थी। सांस नहीं ले पाने के कारण वह वैसेल पर अचेत पड़ गया। उसके अंदर चलने की भी शक्ति नहीं रही।
इसके बाद भारतीय नौसेना ने जवानों ने हेलीकॉप्टर को खाली कर उसे बचाने के लिए भेजा। जिसके बाद मरीज को टग में लिटाया गया लेकिन ये प्रयास दो बार असफल रहा।
लेकिन तीसरे प्रयास में नौसेना इस मिशन को अंजाम देते हुए मलेशियाई नागरिक को सकुशल आईएनएस शिकारा पर ले आई। इसके बाद मरीज को प्राइवेट एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। सूत्रों से पता चला है कि अब उस नागरिक की तबियत ठीक है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link