Pratapgarh oi-Rahul Goyal |
Published: Wednesday, January 20, 2021, 10:29 [IST]
Pratapgarh Encounter News, प्रतापगढ़। खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh) से है, यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ हैं। पुलिस गिरफ्त में आए तीनों बदमाश और घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह तीनों बदमाश सर्राफा व्यवसायी के यहां हुई 90 लाख की डकैती में शामिल थे। पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ नगर कोतवाली के रामलीला मैदान में हुई। एसपी शिवहरि मीणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शासन से रात्री चैकिंग के निर्देश है। पुलिस मंगलवार की देर रात चैकिंग कर रही है थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली की रामलीला मैदान में उसमें कुछ लोग इकट्ठा हुए है, जो संदिग्ध है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। आज दिनांक 20.01.2021 की रात्रि को जनपद प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के रामलीला मैदान के पास हुई पुलिस मुठभेड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा दी गई वीडियो बाइट। #uppolice @uppolice pic.twitter.com/lMIWlY3Ozo
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) January 20, 2021 दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें तीन शातिर बदमाशों को गोली लगी है। जबकि एक पुलिस का सिपाही कृष्णकांत भी गोली लगने से घायल हुआ है। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में पुनीत सोनी, फहीम सिद्दकी और सुभम जायसवाल नाम के बदमाश घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन बाइक और तीन तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए दो बदमाश प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं, जबकि फहीम प्रयागराज जिले का रहने वाला है। 90 लाख की आभूषण लूट में शामिल थे बदमाश पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई 90 लाख के आभूषण की डकैती में शामिल थे। गौरतलब है कि नगर कोतवाली के चौक इलाके में सर्राफा व्यापारी की दुकान पर 7 जनवरी की सुबह आधा दर्जन बदमाशों ने जेवरात लूट लिए थे। बदमाशों ने करीब 90 लाख की कीमत के जेवरात लूटे थे। इस डकैती के बाद पुलिस को बदमाशों की सरगर्मी से तलाश थी। ये भी पढ़ें:- BAMS के छात्र का हॉस्टल से अपहरण, किडनैपर ने मांगे 70 लाख, ना देने पर…
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link