India asks WhatsApp to withdraw changes to privacy policy
नई दिल्ली। भारत सरकार ने फेसबुक के स्‍वामित्‍व वाले लोकप्रिय इंस्‍टैंट मैसेजिंग एप व्‍हाट्सएप (WhatsApp) से अपने मैसेजिंग एप की प्राइवेसी पॉलिसी में प्रस्‍तावित बदलावों को तुरंत वापस लेने का आदेश दिया है। भारत सरकार ने व्हाट्सएप को लिखे अपने पत्र में कहा है कि व्हाट्सएप की सेवा, गोपनीयता शर्तों में कोई भी एकतरफा बदलाव उचित और स्वीकार्य नहीं है।
व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथार्ट (WhatsApp CEO Will Cathcart) को कड़े शब्दों में लिखे गए इस पत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने कहा है कि पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर भारत में हैं और इसकी सेवाओं के लिए यह एक बहुत बड़ा बाजार है।
पत्र में लिखा गया है कि व्हाट्सएप की सेवा शर्तों और गोपनीयता नीति में प्रस्तावित बदलाव भारतीय नागरिकों की पसंद और स्वतंत्रता के लिए गंभीर चिंताएं पैदा करते हैं, इसलिए उन्हें वापस लेना चाहिए।
मंत्रालय ने व्हाट्सएप से प्रस्तावित बदलावों को वापस लेने और अपना ध्यान सूचना गोपनीयता, चुनाव की स्वतंत्रता और डाटा सुरक्षा पर लगाने को कहा हे। पत्र में कहा गया है कि भारतीय के साथ उचित सम्मान के साथ व्यवहार किया जाए। व्हाट्सएप की सेवा और गोपनीयता शर्तों में कोई भी अनुचित बदलाव स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर भारत में इसका कड़ा विरोध हो रहा है और इसका फायदा सिग्नल और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को मिल रहा है। बढ़ते विरोध को देखते हुए भी व्हाट्सएप ने अपनी प्रस्तावित नई प्राइवेसी नीति को मई तक के लिए टालने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: अगर आपके पास हैं 14504 रुपये, तो आप भी उठा सकते हैं मोटी कमाई के इस मौके का फायदा
यह भी पढ़ें: WhatsApp से प्रतियोगिता में हारी ये कंपनी, की अपनी मैसेजिंग सर्विस बंद करने की घोषणा
यह भी पढ़ें: PM kisan Samman yojana: लाखों किसानों को अबतक नहीं मिला 7वीं किस्त का पैसा, जानिए क्या है वजह
यह भी पढ़ें: OMG! 100 रुपये लीटर होने वाला है पेट्रोल, डीजल भरवाने में भी छूटेंगे अब पसीने….
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link