CM अशोक गहलोत का दावा : राजस्थान सरकार गिराने के लिए अमित शाह ने की कांग्रेस विधायकों से मुलाकात सीएम गहलोत ने सिरोही के शिवगंज में कांग्रेस कार्यालय भवन का वर्चुअल उद्घाटन जानकारी के अनुसार शनिवार को राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने सिरोही के शिवगंज कांग्रेस कार्यालय भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया था। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, मंत्री शांति धारिवाल और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा की मौजूदगी में सीएम गहलोत ने कहा कि आप सबने देखा कि राजस्थान की सरकार गिराने के लिए भाजपा षड़यंत्र रच रही है, लेकिन आप सबके आशीर्वाद से सरकार बची रही। इनकी मौजदूगी में हुई थी मुलाकात सीएम गहलोत ने कहा कि अजय माकन तो हमारे साथ 34 दिन तक होटल में रहे थे। ये सब जानते हैं कि राजस्थान में क्या-क्या हो रहा था? किस प्रकार हमारे विधायकों की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई? उस वक्त अमित शाह के धमेंद्र प्रधान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस से भाजपा में ले जाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद सैयद जाफर इस्माल भी बैठे हुए थे। सीएम ने कहा कि तब कांग्रेस के विधायकों से अमित शाह ने एक घंटे तक मुलाकात की थी। हमारे विधायकों ने मुझे बताया कि उन्हें गृह मंत्री के रूप में अमित शाह को देखकर शर्म आती है। एक समय था जब सरदार पटेल गृह मंत्री थे और अब वह उनके पास हैं। मुझे खुशी है कि आज शिवगंज ब्लॉक (सिरोही) की तरफ से नगर कांग्रेस के कार्यालय के उद्धाटन होने का सौभाग्य मिला। संयम लोढ़ा जी ने आज सभी को बुलाकर जो सन्देश दिया है, हम चाहेंगे वो सन्देश राजस्थान के कोने-कोने में जाए और राजस्थान में अधिक से अधिक जगह भवन बनें। pic.twitter.com/f3UXqLYbf6
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 5, 2020 पांच राज्यों में गिरा चुके हैं सरकार सीएम गहलोत की मानें तो भाजपा नेताओं ने मुलाकात के दौरान कांग्रेस विधायकों को मिठाई-नमकीन खिलाई। धमेंद्र प्रधान ने हाईकोर्ट के वकीलों से बात करने का नाटक किया। उनसे कहा था कि मैं पांच राज्यों में सरकार गिरा चुका हूं औऱ अब छठवीं बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराकर रहूंगा। कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने हमें सहयोग किया सीएम गहलोत ने कहा कि जनता हमारे साथ थी और अजय माकन, सुरजेवाला समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने हमें सहयोग किया। हमारे बागी नेताओं को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई। जिससे हमारी सरकार बच पाई। सीएम गहलोत के अनुसार भाजपा हर राज्य में ऐसा षड़यंत्र रच रहे हैं। लोग कहते हैं अब महाराष्ट्र की बारी आने वाली है। पता नहीं क्या होगा? राजस्थान में भी फिर कोशिश करने वाले हैं। चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करने वालों को जनता ने सबक सिखा दिया।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link