Jobs oi-Shilpa Thakur |
Updated: Thursday, December 3, 2020, 15:58 [IST]
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती (UPSC CISF AC Recruitment 2021) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर, 2020 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 दिसंबर की शाम 6 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं। पदों की कुल संख्या अभी तक नहीं बताई गई है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद उनका फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहले पेपर में सामान्य ज्ञान, इंटेलिजेंस और पेशेवर कौशल से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। वहीं दूसरे पेपर में निबंध लेखन, सार लेखन और समझ पर आधारित सवाल होंगे। उम्मीदवारों की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और आयु की गणना 1 अगस्त तक होगी। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच साल तक की छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों के पास सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान या फिर विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। यूपीएससी सीआईएसएफ एसी भर्ती 2021 के लिए कैसे आवेदन करें- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं। अब ‘लेटेस्ट न्यूज’ पर क्लिक करके डीटेल एप्लीकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद अंडर एप्लीकेशन वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। फिर आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर दें। आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। उम्मीदवारों को भविष्य की सुविधा के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। AIIMS Recruitment 2020: एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link