नई दिल्ली भारत में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू होने के एक दिन बाद कांग्रेस ने रविवार को पूछा कि क्या सरकार की सभी भारतीयों को, खासकर वंचितों और गरीबों को मुफ्त टीका लगाने की योजना है और यह कब लगाया जाएगा? कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार दावा करती है कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा, लेकिन इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है कि क्या भारत की शेष आबादी को टीका लगाया जाएगा और क्या यह मुफ्त लगाया जाएगा?उन्होंने कहा, ‘क्या सरकार को नहीं पता कि 81.35 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सब्सिडी वाले राशन के हकदार हैं? क्या अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों, गरीबों और वंचितों को टीका मुफ्त में लगाया जाएगा या नहीं? अगर हां तो टीकाकरण की क्या योजना है और कब तक सरकार मुफ्त टीकाकरण कराएगी।’ Vaccination In India: हफ्ते में चार दिन होगा वैक्सीनेशन, 447 लोगों को हुआ साइड इफेक्टसुरजेवाला ने पीएम मोदी से पूछे कई सवालसुरजेवाला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को जवाब देना होगा। मुफ्त कोरोना टीका किसे लगेगा? कितने लोगों को मुफ्त कोरोना टीका लगेगा? मुफ्त टीका कहां लगेगा?’ कांग्रेस नेता ने कोविड-19 के दो टीकों ‘कोवैक्सीन’ और ‘कोविशील्ड’ के मूल्य को लेकर भी सवाल खड़े किए। भारत बायोटेक की ओर से स्वदेश विकसित कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की ओर से विकसित कोविशील्ड को देश में सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने पूछा कि सरकार ने इन टीकों को अनिवार्य दवाओं की राष्ट्रीय सूची में क्यों नहीं रखा है।कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि सरकार को भारत बायोटेक को एक टीके के लिए 95 रुपये अधिक क्यों देने चाहिए जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिकों के अनुभव और विशेषज्ञता के साथ विकसित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या ऐसे टीके की कीमत एस्ट्राजेनेका-सीरम इंस्टीट्यूट के टीके से कम नहीं होनी चाहिए? खुले बाजार में कोरोना के टीके की कीमत 1,000 रुपये प्रति खुराक क्यों है।’’ सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को कंपनियों से उत्पादन की लागत और टीके से हो रहे मुनाफे पर पारदर्शिता बरतने को कहना चाहिए। उन्होंने टीकाकरण अभियान की शुरुआत को ‘प्रचार का हथकंडा’ करार देते हुए कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने पहले भी कई टीकों का विकास किया है लेकिन इस तरह का माहौल नहीं बनाया गया। सीरो सर्वे का चौकाने वाला दावा, धूम्रपान करने वालों में कोविड-19 से संक्रमित होने का जोखिम कमसुरजेवाला ने कहा, ‘टीके का विकास और सामूहिक टीकाकरण ना तो कोई इवेंट है और ना ही प्रचार का हथकंडा, बल्कि ये जनता की सेवा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं।’ उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत अपने अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं – डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों और अन्य को कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक साथ खड़ा है, वहीं यह भी याद रखा जाए कि टीकाकरण एक महत्वपूर्ण जनसेवा है और राजनीतिक या कारोबारी अवसर नहीं है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सभी के लिए कोरोना का टीका इस सरकार की नीति होनी चाहिए।’ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैज्ञानिकों की जीतकांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की नहीं, बल्कि वैज्ञानिकों की ओर से विकसित टीके की जीत होगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई टीका या टीके जीतेंगे, ना कि सरकार या पौराणिक मान्यताएं।’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘अगर हम इस लड़ाई को जीत जाते हैं तो पूरा श्रेय भारत समेत दुनियाभर के वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं को जाना चाहिए। अपने वैज्ञानिकों को सलाम करें और विज्ञान को प्रचारित करने तथा एक वैज्ञानिक माहौल तैयार करने का संकल्प लें।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि दोनों टीकों से कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में निर्णायक जीत मिलेगी।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link