Image Source : Press24 News
Makar Sankranti 2021: इस मकर संक्रांति अपने को भेजें ये खास मैसेज और जिंदगी में भर दें मिठास
हिंदुओं की आस्था से सराबोर मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को है। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होता है और खरमास समाप्त हो जाता है। लिहाजा 14 जनवरी से शादी से लेकर पूजा पाठ से जुड़े शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। इस दिन दानपुण्य जरूर करना चाहिए। मकर संक्रांति को दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से जाना जाता है। इस खास दिन पर आप अपने करीबियों को ये खास संदेश भेजकर उन्हें शुभकामनाएं जरूर भेजें।
Image Source : INDIA TVMakar Sankranti 2021: इस मकर संक्रांति अपने को भेजें ये खास मैसेज और जिंदगी में भर दें मिठास
मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक को आपको मकर संक्रांति का त्योहार!!
Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति के दिन बिल्कुल भी न करें ये काम
Image Source : INDIA TVMakar Sankranti 2021: इस मकर संक्रांति अपने को भेजें ये खास मैसेज और जिंदगी में भर दें मिठास
तिल हम हैं, गुड़ आप
मिठाई हम हैं, मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही
आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!!
सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,
ऐसे भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!!
Image Source : INDIA TVMakar Sankranti 2021: इस मकर संक्रांति अपने को भेजें ये खास मैसेज और जिंदगी में भर दें मिठास
पल पल सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो कांटों से सामना,
जिंदगी आफी खुशियों से भरी रहे
यही हैं संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
14 जनवरी को सूर्य कर रहा है राशिपरिवर्तन, इन 4 राशियों को भाग्य का मिलेगा पूरा साथ
तन में मस्ती, मन में उमंग
देखकर सबका अपनापन,
गुड़ जैसा मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!!
Makar Sankranti 2021: 14 जनवरी को है मकर संक्रांति, जानें इससे जुड़ी मान्यताएं, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Image Source : INDIA TVMakar Sankranti 2021: इस मकर संक्रांति अपने को भेजें ये खास मैसेज और जिंदगी में भर दें मिठास
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की,
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link