Weather Update: Delhi -NCR में कड़ाके की ठंड, शीतलहर को लेकर Orange Alert जारी । वनइंडिया हिंदी यहां न्यूनतम तापमान माइनस 11.4 डिग्री सेल्सियस मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्तमान में हिमाचल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान लाहौल स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग (Keylong) है, जहां पारा शून्य से नीचे माइनस 11.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। शिमला (Shimla) मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि केलांग के बाद राज्य का दूसरा सबसे ठंडा स्थान कल्पा है, यहां बुधवार को पारा शून्य से नीचे माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शिमला में मौसम साफ इसके अलावा मनाली में न्यूनतम तापनान 1 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में 7 डिग्री सेल्सियस और डलहौजी में न्यूनतम तापमान क्रमश: एक 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी शिमला में बुधवार को मौसम साफ रहा जिस वजह से वहां के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। प्रदेश के चार मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। ऊना में न्यूनतम तापनान 1 डिग्री सेल्सियस 5.2, बिलासपुर में 6.0 और डलहौजी में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हिमाचल प्रदेश में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस बुधवार को दर्ज अधिकतम तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस सोलन में दर्ज किया गया। बिलासपुर में 23.5, हमीरपुर में 23.3, सुंदरनगर में 20.7, भुंतर-चंबा में 19.9, कांगड़ा में 18.4, नाहन में 17.9, ऊना में 16.6, शिमला में 16.1, धर्मशाला में 15.8, डलहौजी में 12.2, कल्पा में 8.0 और केलांग में माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसमविज्ञानियों के मुताबिक 19 जनवरी तक राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link