पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) के चलते रेलवे की तरफ से कुछ ट्रेनों को रद्द (List of cancel trains) किया गया है। बहुत सारी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द (List of short terminated trains) करना पड़ा है। देख लीजिए इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट।नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:Jan 13, 2021, 05:06PM ISTहाइलाइट्सकिसानों के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने 2 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी हैं।जिन ट्रेनों के लिए मुमकिन हो सका है, रेलवे ने उनका रास्ता भी बदला है।डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05211) स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी को रद्द रहेगी।अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी को रद्द रहेगी।नई दिल्ली
पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) की वजह से रेलवे (Indian Railways News) ने कई ट्रेनों को रद्द (List of cancel trains) कर दिया है। कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं, जिन्हें आंशिक रूप से रद्द (List of short terminated trains) किया गया है। यानी यह ट्रेनें आधे रास्ते में ही टर्मिनेट हो जाएंगी और वहीं से शुरू होंगी। जिन ट्रेनों के लिए मुमकिन हो सका है, रेलवे ने उनका रास्ता (List of diverted trains) भी बदला है। आइए जानते हैं रेलवे ने कौन सी ट्रेनें की हैं रद्द और कौन सी ट्रेनों का बदला है रास्ता।
ये 2 ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह से रद्द
1- डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05211) स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
2- अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
ये हैं 5 सबसे महंगे शेयर, कीमत इतनी ज्यादा कि हर किसी की नहीं होती खरीदने की हिम्मत!
ये 2 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द
1- नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी को चंडीगढ़ में ही टर्मिनेट हो जाएगी।
2- इसी तरह 16 जनवरी को अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) चंडीगढ़ से ही शुरू होगी।
इस 5 ट्रेनों का बदला रास्ता
1- मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस (02903) स्पेशल ट्रेन का 13 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी।
2- अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (02904) स्पेशल ट्रेन का 14 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी।
3- बैंड्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन का 14 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी।
4- अमृतसर-बैंड्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (02926) स्पेशल ट्रेन का 14 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी।
5- संभलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (04652) स्पेशल ट्रेन का 14 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन लुधियाना-जालंधनर कैंट-पठानकोट कैंट होते हुए गुजरेगी।
3 करोड़पति स्टॉक्स, जिन्होंने 5 साल तक की नोटों की बारिश!
Business news
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करेंWeb Title farmers protest railway cancelled 2 train and diverted 5 trains due to kisan agitation railway news latest update(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)
**** Multiplex Ad ***
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link