Image Source : Press24 News
Pongal 2021: पोंगल के खास मौके पर इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं
सूर्य का उत्तरायण होने के साथ जहां मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। वहीं दक्षिण भारत में इसे पोंगल के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह खास त्योहार पूरे 4 दिनों का होता है। इस दिन अच्छी फसल होने के कारण लोग खुशी के साथ सूर्य भगवान को धन्यवाद कहते हैं। पोंगल का त्योहार तमिल कैलेंडर के पहले महीने की शुरुआत को बताता है।
इस साल पोंगल का त्योहार 14 जनवरी, गुरुवार से शुरू होकर 17 जनवरी, रविवार तक होगा। जिसमें पहले दिन भोगी पोंगल, दूसरे दिन थाई पोंगल, तीसरे दिन मट्टू पोंगल और चौथे दिन कन्नुम पोंगल के रूप में मनाया जाता है। इन 4 दिनों में लोग एक-दूसरे को शुभकामनाओं के संदेश देते हैं। आप भी इन तस्वीरों, मैसेज के जरिए दें अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को पोंगल की शुभकामनाएं दें।
Makar Sankranti Recipe: मकर संक्रांति घर पर जरूर बनाएं मूंगफली और गुड़ की चिक्की, ये है बनाने की आसान रेसिपी
Image Source : INDIA TVPongal 2021: पोंगल के खास मौके पर इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं
तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डाले रंग
हो जाएं सब संग संग, उड़ाए पतंग
हैप्पी पोंगल 2021
Image Source : INDIA TVPongal 2021: पोंगल के खास मौके पर इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं
खुशी और उत्साह के साथ पोंगल
मनोरंजन और उल्लास के साथ पोंगल
पोंगल पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Image Source : INDIA TVPongal 2021: पोंगल के खास मौके पर इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये पोंगल
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान करने से दूर होगा शनि दोष, करियर में होगा फायदा
Image Source : INDIA TVPongal 2021: पोंगल के खास मौके पर इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं
पोंगल के मौके पर आओ प्रकृति से मिलें
मीठे और स्वादिष्ट चावलों के साथ हर दिल खिले
Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति के दिन बिल्कुल भी न करें ये काम
Image Source : INDIA TVPongal 2021: पोंगल के खास मौके पर इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं
पोंगल के इस पावन मौके पर भगवान सूर्य आपको अपनी गरमाहट दें
यह पावन त्योहार आपको गन्ने की मिठास की तरह और मीठा बनाए
मेरी ओर से पोंगल की शुभकामनाएं
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link