Image Source : TWITTER/RAMANATHAN KRISHNAN
Rahul Roy
अभिनेता राहुल रॉय के फैंस के लिए राहत भरी खबर है। राहुल रॉय को शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबरों की मानें तो राहुल रॉय की सेहत में अब सुधार है। यहां तक कि एक्टर ने अब लाइट डाइट लेना भी शुरू कर दिया है। साथ ही फिजियो एक्सरसाइज भी कर रहे हैं।
राहुल की सेहत से जुड़ी जानकारी उनके करीबी दोस्त और प्रोड्यूसर अश्विनी कुमार ने ई टाइम्स से बातचीत के दौरान दी। अश्विनी ने कहा- ‘अब राहुल ने खाना शुरू कर दिया है। फिलहाल अभी उन्हें लाइट डाइट ही दी जा रही है। छोटा सा क्लॉट अभी भी है। कुछ वक्त बाद वो भी चला जाएगा। पूरी प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगेगा।’
राहुल रॉय को कैसे हुआ ब्रेन स्ट्रोक? निशांत मलकानी ने बताई आंखों देखी
राहुल रॉय की तबीयत ‘एलएसी: लाइव द बैटल’ की शूटिंग के दौरान बिगड़ी थी। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें कारगिल से श्रीनगर और फिर मुंबई के नानावटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। राहुल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर 29 नवंबर को आई थी।
राहुल के अस्पताल में भर्ती होने के बाद ‘बिग बॉस’ सीजन 14 के एक्स कंटेस्टेंट निशांत मलकानी ने एक्टर की तबीयत को लेकर जानकारी दी थी। राहुल रॉय की फिल्म ‘एलएसी: लाइव द बैटल’ में निशांत मलकानी भी हैं। निशांत ने राहुल की तबीयत को लेकर एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए निशांत मलकानी ने बताया कि उस दिन आखिर हुआ क्या था। निशांत ने खुलासा किया कि’ पहले उन्हें सेना की मदद से कारगिल से श्रीनगर पहुंचाया गया और फिर मुंबई। निशांत ने बताया कि मंगलवार को ये सब हुआ जब हम शूटिंग कर रहे थे, सोमवार की रात वो सोने गए और वहां माइनस 15 डिग्री तापमान था, खून के साथ खांसी आ रही थी। हम ऊपर जा रहे थे ऐसा लगा नाक फट जाएगी।’
निशांत ने आगे बताया था कि ‘राहुल मंगलवार को थोड़े से सुस्त लग रहे थे और हमने गौर किया कि वो अपना डायलॉग ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं। शाम के वक्त हमने उन्हें असामान्य व्यवहार करते देखा और हमने महसूस किया कि कुछ तो गड़बड़ है। इसके बाद राहुल को आर्मी अस्पताल ले जाया गया जहां पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है।’
आपको बता दें, राहुल रॉय ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में ‘आशिकी’ फिल्म से की थी। इस फिल्म के रिलीज होते ही राहुल रातोंरात सिनेमाजगत के चमकते सितारे बन गए थे। इस फिल्म के बाद राहुल की कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी वो जादू नहीं चला पाईं जो उनकी पहली फिल्म ने किया था। फिल्मों के अलावा राहुल रॉय टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 1’ के विनर भी रह चुके हैं। लंबे वक्त तक राहुल सिनेमाजगत से दूर रहे लेकिन अब वापसी कर रहे हैं।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link